बस्तर

रेत व मिट्टी का अवैध परिवहन, 5 गाडिय़ां जब्त
30-Mar-2023 2:57 PM
रेत व मिट्टी का अवैध परिवहन, 5  गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 मार्च। खनिज विभाग ने बस्तर जिले के अंतर्गत धरमपुर, आसना, मालगांव क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गिटटी व रेत का परिवहन करते बुधवार को  5 वाहनों को जब्त किया है ।

जानकारी देते हुए खनिज  निरीक्षक मिदुल गुहा ने बताया कि अपर कलेक्टर / प्रभारी खनिज  अधिकारी हरेश मण्डावी जिला बस्तर के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 29 मार्च को बस्तर जिले के अंतर्गत धरमपुर, आसना, मालगांव क्षेत्र का औचक निरीक्षण में वाहन हाईवा क्रमांक न्यू सोल्ड, टेक्टर ट्राली स्वराज, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केजे 8611, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 2869,  टै्रक्टर क्रमांक सीजी केएल 1792, खनिज गिट्टी के एक व रेत के 4 वाहनों को अवैध परिवहन करते कुल 5 वाहनों को छग गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई कर अवैध परिवहन करते खनिज मय वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुये वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

 खनि निरीक्षक मिदुल गुहा ने बताया कि पूर्व में भी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के खनिज ठेकेदारों / खनिज उत्खननकर्ताओं /परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध अभिवहन पास / वैध अनुमति के खनिजों का उत्खनन / परिवहन करना दण्डनीय अपराध है।अत: अवैध परिवहनकर्ताओं एवं उत्खननकर्ता के विरूद्ध पुन: इसी प्रकार कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।  बस्तर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष अभियान चला कर निरन्तर जांच किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट