बस्तर
ग्राम चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 मार्च। शहर से लगे ग्राम आसना के आश्रित गांव छेपड़ा गुड़ा में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में ग्रामचौपाल लगा । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासी जन चौपाल में शामिल हुए और अपनी बातों को सामने रखा गांव में हुए विकास के साथ व्याप्त समस्या जनता से जुड़ी समस्या आदि पर चर्चाएं हुर्इं। जगदलपुर विधानसभा के सबसे करीब बसे ग्राम पंचायत आसना के छेपड़ा गुड़ा जनचौपाल को लेकर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि राज्य निर्माण के 23वर्ष के पश्चात भी इस गांव को मौलिक अधिकार नहीं मिल पाया है यहाँ खस्ता हाल सडक़, जर्जर सामुदायिक भवन,टूटे खुले तार के बिजली के खंबे, अंधेरे में डूबे सडक़,रोजगार की कमी, विधवा, वृद्धा पेंशन,पेयजल जैसी आवश्यकताओं के लिए ज्ञापन दे देकर जनता त्रस्त हो चुकी है। नवनीत चांद ने कांग्रेस के साथ भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक, विभागीय जिम्मेदार झूठे,विकास के बयान और होर्डिंग के माध्यम से जनता को मात्र भरमाने में व्यस्त हैं, पर कब तक। उन्होंने कहा कि -समस्यायों के समाधान के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।
जनचौपाल में प्रमुख रूप से देवराज सोनवानी, विकास जोशी, प्रेम कुमार, जितेंद्र बघेल, लककिराम बघेल उपस्थित थे।


