बस्तर
साइकिल से प्रदूषण रोकने और नशामुक्ति का संदेश ले युवा शिक्षक छत्तीसगढ़ यात्रा पर
18-Mar-2023 2:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मार्च। प्रदूषण रोकने और नशा मुक्ति का संदेश लेकर मुंगेली के युवा शिक्षक संतोष गुप्ता प्रदेश के सभी 33 जिलों की सायकल यात्रा में निकले हैं। छ: दिन पूर्व उन्होंने मुंगेली से यात्रा प्रारंभ की और शुक्रवार को लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर जगदलपुर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि युवाओं को नशा से दूर रहने, सायकल का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए अपनी पॉकेटमनी और पर्यावरण बचाने,
अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखना और बच्चों व युवाओं को मोबाइल का काम से काम उपयोग करते हुए उस समय को उत्पादक कार्यों में खर्च करने के लिए प्रेरित करने के लिए यह यात्रा प्रारंभ की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे