बस्तर

टेडी बियर बनाने 3 माह का प्रशिक्षण समाप्त प्रतिभागियों को बांटे गए प्रमाण पत्र
11-Mar-2023 4:47 PM
टेडी बियर बनाने 3 माह का प्रशिक्षण समाप्त प्रतिभागियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,11 मार्च। हस्तशिल्प विभाग के द्वारा महिला उत्थान कल्याण समिति के कोशिश से विभिन्न समूह की 20 महिलाओं को टेडी बेयर बनाने का प्रशिक्षण उदयपुर में दिया गया।  उक्त प्रशिक्षण 7 दिसंबर 22 को प्रारंभ हुआ था जोकि 7 मार्च23 को समापन हुआ।

   3 महीने तक चले प्रशिक्षण में 20 महिलाओं ने टेडी बियर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  हस्तशिल्प विभाग के द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र  देकर उनको आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसके अतिरिक्त महिला दिवस की बधाई भी दिया गया ।

हस्त शिल्प विभाग के रितेश दास ऑपरेटर एवं बड़े बाबू के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। महिला उत्थान कल्याण समिति के अध्यक्ष संहिता महंत ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के लिए और भी कार्यक्रम विभिन्न  विभाग के साथ मिलकर आयोजित करेंगे और उन्हें  आत्मनिर्भर बनाएंगे।

   प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं में ,सुमित्रा दास, रायसमणि ,प्रियंका गुप्ता ,बृज मोती, कामनी, फुलसीता, सुमित्रा सिंह ,प्रीति सिंह, सुषमा सोनवाने ,गायत्री गुप्ता, प्रतिभा सिंह, चंद्रकला, सिदार, सुनीता शारदा सिंह, कुसुम जयसवाल , शांति सिंह इत्यादि शामिल थे।


अन्य पोस्ट