बस्तर

बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया, 7 गाड़ी बरामद
06-Mar-2023 6:51 PM
बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया, 7 गाड़ी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 मार्च। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद किये। इसकी अनुमानित कीमत 1,45,000/-आंकी गई है। थाना कोतवाली के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली थी। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित किया गया।

मामले में गठित टीम द्वारा माल-मुल्जिम की पतासाजी लगातार की जा रही थी। जिस आधार पर  संदेही को करपावंड में होने की जानकारी मिली। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर आरोपी को पडक़ने के लिए टीम रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदेही का पहचान कर, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम बनश्याम कश्यप उर्फ हरेन्द्र (20) करपावंड का रहने वाला बताया।

आरोपी ने बताया कि मोटर सायकल रिपेरिंग दुकान खोला था जिसे वर्ष 2021 के पूर्व बंद कर दिया और वर्ष 2022 में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल और महारानी अस्पताल परिसर व वर्ष 2023 में दलपत सागर लाईलैण्ड से अलग-अलग मोटर सायकल चोरी करना बताया और चोरी के बाद मोटर सायकलों को अपने घर करपावंड में छुपा कर रखना बताया। जिसे आरोपी के निशानदेही पर 7 मोटर सायकलों को बरामद किया गया तथा 3 मोटर सायकल को थाना कोतवाली में धारा 41(1$4)/379 भादविं के तहत जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पर रवाना किया गया है। 


अन्य पोस्ट