बस्तर
रोजगार, पेंशन समेत कई मुद्दों को लेकर जोगी पार्टी ने घेरा कलेक्टोरेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मार्च। मंगलवार को रोजगार, पेंशन, आवास, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस जे ने कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया ।
कलेक्टोरेट घेराव के लिए मंगलवार सुबह से ही दंतेश्वरी मंदिर के सामने जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया था। इसमें सम्मिलित होने जनता कांग्रेस जे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी भी बस्तर पहुंचे। आम सभा में जनता कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों पर जमकर हमला बोला।
रैली की शक्ल में जब जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्टर घेराव के लिए निकले तो पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के पास सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। बेरिकेटिंग तोडऩे के लेकर जनता कांग्रेस और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नोक-झोंक हुई, पर पुलिस की तैयारी पुख्ता थी, इसलिए स्थिति नियंत्रण में रही।
जनता कांग्रेस जे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि बीजेपी औ्र कांग्रेस में कोई अंतर नहीं, केवल मुखिया का चेहरा बदल जाता है। ये दोनों दल बारी बारी प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं ,भूपेश है तो भरोसा है ,मैं कहता हूं भूपेश है तो धोखा है, बेरोजगारी ,आवास ,पेंशन जैसी मूलभूत समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हुआ है, इसलिए मैं कहता हूं ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस-भाजपा ने ठगा नहीं।
कलेक्टोरेट घेराव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही कोर्ट से लाल चर्च मार्ग तथा चांदनी चौक से कलेक्टोरेट मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था, जिसकी वजह से आम जनता को मार्ग बदल कर गलियों का रास्ता लेना पड़ा, जिसकी वजह से कई बार जाम और विवाद स्थिति भी निर्मित होते दिखी ।


