बस्तर

गांजा तस्करी, ओडिशा की युवती गिरफ्तार
28-Feb-2023 7:29 PM
गांजा तस्करी, ओडिशा की युवती गिरफ्तार

जगदलपुर, 28 फरवरी। अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते एक आरोपियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियां के कब्जे से करीब 10 किग्रा गांजा जब्त किया गया।

पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि रविवार को ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक संदिग्ध लडक़ी बैठी है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर सफर कर रही है कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंचकर मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबिर के बताये हुलिया के एक संदिग्ध लडक़ी को महिला पुलिस स्टाप द्वारा पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम उर्मिला हन्तल (18) सिमलीगुड़ा जिला कोरापुट ओडिशा का निवासी होना बताए जिनके पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में कुल 10.310 किग्रा मादक पदार्थ गांजा करीब 102500 रुपए बरामद कर जब्त किया गया।

आरोपियां के विरुद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है है।


अन्य पोस्ट