बस्तर

नाली सफाई करते बिगड़ी तबीयत, मनरेगा महिला मजदूरकी मौत
28-Feb-2023 7:28 PM
नाली सफाई करते बिगड़ी तबीयत, मनरेगा महिला मजदूरकी मौत

भिलाई नगर, 28 फरवरी। दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बठेना में मनरेगा के कार्य में लगी एक महिला मजदूर की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बठेना में नाली सफाई का कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा था। इस कार्य में अन्य मजदूरों के साथ गांव की कुमारी धींवर पति ईश्वरी भी काम पर लगी थी। अचानक 45 वर्षीय कुमारी की तबीयत बिगड़ी और उसे पाटन सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने जांच  कर महिला को मृत घोषित कर दिया है। पाटन पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

 


अन्य पोस्ट