बस्तर

मारडुम को मिलेगा एंबुलेंस-बैज
28-Feb-2023 7:26 PM
मारडुम को मिलेगा एंबुलेंस-बैज

महिला समूहों ने मांगा फ्रिज और माइक सेट, सांसद ने तत्काल देने की घोषणा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 फरवरी। लोहंडीगुड़ा ब्लाक के मारडुम कलस्टर में 300 से अधिक महिला स्वसहायता समूहों का वार्षिक बैठक मंगलवार को रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान महिला समूहों के वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री बैज ने कहा, जब से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तब से माता बहनों को गोठान और महिला समूहों को लोन के माध्यम से उनके हाथ को मजबूत करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है, जिससे आज हर समूह के महिलाओं ने अपना रोजगार सृजन कर अपने आय का जरिया बनाया है ताकि किसी भी परिवार के मुखिया पर बोझ ना हो और अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके इस तरह से आज हमारी ग्रामीण महिलाएं सशक्त होकर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान श्री बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मारडुम क्षेत्र से लोहंडीगुड़ा की दूरी 25 किमी होने के वजह से समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होने का कारण बताते हुए सांसद बैज से एंबुलेंस की मांग की जिसे सांसद दीपक बैज ने तत्काल एंबुलेंस देने की घोषणा कर दी और इसके साथ ही कुछ महिलाओं ने फ्रिज और माइक सेट भी मांगा जिसे भी सांसद श्री बैज ने तत्काल देने की घोषणा कर दी। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश बैज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


अन्य पोस्ट