बस्तर
जगदलपुर, 27 फरवरी। बस्तर जिले में सक्रिय स्वयंसेवी संगठन युवोदय के प्रतिनिधि रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय युवा-20 परामर्श कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के पहले दिन के विचार-विमर्श में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की युवा संवाद में उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। यह कार्यक्रम छात्रों के बीच बहुत उत्साह के साथ शुरू हुआ।
इससे पहले, इस कार्यक्रम का उद्घाटन कल सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरुता ने किया। इस अवसर पर आईआईएम रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार काकानी और अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, रेणुका सिंह जनजाति मामलों की केन्द्रीय राज्यमंत्री उपस्थित थे।
युवोदय के प्रतिनिधियों ने युवोदय के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन गांव समुदाय और शासन प्रशासन के बीच में एक कड़ी के रूप में कार्य करती है। युवोदय के स्वयंसेवक अनीता नेताम, घनश्याम दीवान सभी 20 देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष बस्तर जिले में युवोदय द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा, पोषण, मासिक धर्म (माहवारी प्रबंधन), पर्यावरण, संस्कृति, कला आदि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खेल के माध्यम से युवोदय मड़ई आयोजित कर शासन की योजनाओं को लोगों तक जोडऩे का कार्य किया जाता है। समाज में सकारात्मक बदलावों के लिए जिले में लगभग 7 हजार स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा की गई।


