बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 फरवरी। भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक दोस्त ने अपने ही महिला मित्र की दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए उसे अपने घर बुलाया, जहां उसे शराब पिलाने के बाद उसके साथ रेप किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
मामले की जानकारी देते हुए भांसी थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि आरोपी धनकू भास्कर (30 वर्ष) की एक महिला से कई वर्षों से दोस्ती थी। दोस्ती के दौरान दोनों का एक दूसरे के घर भी आना-जाना लगा हुआ रहता था। इस दौरान गांव में कुछ दिन पहले एक आयोजन किया गया था, जहां धनकू ने महिला मित्र को भी अपने घर बुलाया था। धनकू के घर कोई न होने के चलते उसने महिला को पहले शराब पिलाई, उसके बाद जब वह चलने के लायक नहीं रही तो युवक ने उसका फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया।
दूसरे दिन जब महिला को होश आया तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी और साथ ही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


