बस्तर

20 विकास कार्यों के लिए दी 1 करोड़ 13 लाख की मंजूरी
21-Feb-2023 9:48 PM
20 विकास कार्यों के लिए दी 1 करोड़ 13 लाख की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 फरवरी। 
सांसद दीपक बैज द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत 20 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 13 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। 

उन्होंने बास्तानार विकासखंड के ग्राम पंचायत लालागुड़ा में मेनरोड से लालीपारा तक सडक़ उन्नयन कार्य  के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत तुरांगुर पटेलपारा में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए और ग्राम पंचायत तुरांगुर में पीरमेटा मुख्य मार्ग से राजू घर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य के लिए 5.15 लाख रूपए, जगन्नाथ मंदिर के पास सदर वार्ड क्रमांक-10 में जगदलपुर शेड निर्माण कार्य के लिए 16 लाख 52 हजार रूपए, विकासखंड तोकापाल ग्राम पचायंत सिंगनपुर में जगार गुड़ी के पास तारागांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए आदि विकास कार्य शामिल हैं। 

और ग्राम पंचायत एर्राकोट के पोदियापारा वार्ड क्रमांक-10 में   सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए, ग्राम पंचायत देउरगांव  में आंगनबाड़ी केन्द्र से सामबती घर तक 100 मीटर सीसी सडक़ निमार्ण कार्य के लिए 4.5 लाख रूपए, तेतरखुटी पारा में सीसी सडक़ निर्माण के लिए 6 लाख रूपए और ग्राम पंचायत नैननार में मुख्य मार्ग से मातागुड़ी तक सीसी सडक़ निर्माण के लिए 6.41 लाख रूपए, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ के ग्राम पंचायत बेलर के गुदामपारा में 200 मीटर सीसी सडक़ निर्माण के लिए 7.21 लाख रूपए, ग्राम कस्तुरपाल में पानी टैंकर हेतु 2.25 लाख रूपए, ग्राम पंचायत गढिय़ा के डेंगाआमापारा में पाईपलाईन विस्तार के लिए 4.99 लाख रूपए, ग्राम पंचायत गढिय़ा में ही डेंगापारा से नेहरू घर तक 95 मीटर सीसी सडक़ निर्माण के लिए 3.90 लाख रूपए, विकासखण्ड जगदलपुर के ग्राम पंचायत बड़े मुरमा के टोटापारा, चांदली पारा, टिकरापारा में 1.5-1.5 मीटर पुलिया निर्माण हेतु  10.11 लाख रूपए, ग्राम पंचायत नगरनार में खेल मैैदान के पास सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण के लिए 4.89 लाख रूपए, दरभा विकासखण्ड मुख्यालय में जिम सामग्री क्रय करने के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बिसपुर में मुख्य सडक़ से देवगुड़ी तक सीसी सडक़ निर्माण के लिए 6.44 लाख रूपए और ग्राम पंचायत छिन्दावाड़ा में 140 मीटर सीसी सडक़ निर्माण कार्य मुख्य सडक़ से पंचायत भवन तक के लिए 6 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई।


अन्य पोस्ट