बस्तर
जगदलपुर भाजपा कार्यालय घेराव का प्रयास, भाजपा ने कहा ड्रामेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 फरवरी । सोमवार को राज्य में कांग्रेस नेताओं के यहां पड़े छापों से प्रदेश कांग्रेस बेहद आक्रमक हो गई है और ईडी के छापों की आंच अब बस्तर में भी पड़ती दिखाई दे रही है ।
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने आज ईडी के छापों के विरोध में आज 21 फरवरी को जगदलपुर भाजपा कार्यालय घेरने का ऐलान किया था ,जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए न्यायालय के सामने वाली सडक़ को पूरी तरह से बेरिकेटिंग कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया।
परंतु कांग्रेस की तैयारी आधी अधूरी दिखी और केवल 50 से 60 कांग्रेसी कार्यकर्ता ही इस घेराव में पहुंचे थे, जिसे पुलिस ने अपनी पहली ही बेरिकेटिंग पर आसानी से रोक दिया। जिसके बाद कांग्रेसी वहीं सडक़ पर बैठ कर प्रधानमंत्री और ईडी के विरोध में नारेबाजी करते रहे । सत्ता के दौरान भी कांग्रेसियों की इतनी कम संख्या का भाजपाई उपहास उड़ाते भी दिखे।
इधर, भाजपा कार्यालय घेराव की खबर लगते ही बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यालय पहुंच गए थे और पुलिस प्रशासन के ऊपर स्थिति को सम्हाले रखने का दबाव बढ़ गया था, परंतु कांग्रेसी कार्यकर्ता इतनी कम संख्या में थे कि पुलिस के हल्की बेरिकेटिंग भी पार करने में असफल रहे ।
इस प्रदर्शन पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने संयुक्त रूप से कहा कि चूंकि कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रखा गया है, इसी से बौखलाकर मुद्दाहीन भारतीय जनता पार्टी के लोग ईडी जैसे संस्थानों के उपयोग कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये भूपेश बघेल की सेना है इन सब चीजों से घबरा कर हार मानने वाले लोग नही है, हम ‘पहले भी लड़े थे आगे भी लड़ेंगे’ और इस तानशाह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि ईडी की छापों से कांग्रेसियों को उत्तेजित होने की आवश्यकता क्या है ,यदि वो निर्दोष हैं तो जांच का सामना करें। रूपसिंह मंडावी ने कहा कि वो चाहते हैं ईडी उन पर भी छापेमारी करे उन्हें तो कोई डर नहीं ,पर कांग्रेस ने यदि भ्रष्टाचार नहीं किया है तो वो क्यों छापों से डर रही है ।
बीजेपी जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चूंकि भाजपा के कार्यालय के ठीक सामने न्यायालय परिसर है, और ये क्षेत्र किसी भी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है फिर भी प्रशासन ने न्यायालय परिसर के गेट के सामने भारी बेरिकेटिंग की और न्यायालय परिसर को भी बंद कर दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि ये बेरिकेटिंग बीजेपी कार्यालय के सामने लगाने से अच्छा है प्रशासन इसे न लगाते और जिन्हें समस्या है वो बीजेपी कार्यालय आएं और बैठकर बात करें ।
वहीं बीजेपी के नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा का कि ईडी का काम है भ्रष्टचारियों पर कार्रवाई करना ,ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवैधानिक संस्था के विरुद्ध कांग्रेस को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन के रवैए पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि जिस पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाने की है वही पुलिस प्रशासन नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग कर आवागमन अवरुद्ध कर रहा है ।


