बस्तर

कोलेंग के नए छात्रावास का शुभारंभ
20-Feb-2023 10:02 PM
कोलेंग के नए छात्रावास  का शुभारंभ

जगदलपुर, 20 फरवरी। कोलेंग में नए छात्रावास का शुभारंभ सोमवार को किया गया। सांसद  दीपक बैज और संसदीय सचिव  रेखचंद जैन की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने नए भवन में प्रवेश किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने नए छात्रावास भवन के लिए कोलेंग क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। कोलेंग में बच्चों के लिए छात्रावास भवन की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूर्ण होने जा रही है। यह संस्था बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा और क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का कार्य भी करेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सीतावती नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष ए. जानकी राव, उपाध्यक्ष  अनंतराम कश्यप, जनपद पंचायत सदस्य सोनमती नाग, सरपंच सोनादई नाग आदि जनप्रतिनिधिगण सहित आदिम जाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, छात्रावासी विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट