बस्तर
भाई की शादी में गांव पहुंचा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में भाई की शादी में शामिल होने गांव पहुंचे एक प्रधान आरक्षक मनीराम वेट्टी की नक्सलियों ने परिवार के सामने गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक कुछ दिनों की ट्रेनिंग में विशाखापट्टनम गया था, वहां से वापस लौटने के बाद शादी में गया था।
मामले की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक मनीराम वेट्टी के पद पर पदस्थ था। इसके अलावा वह किसी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए विशाखापट्टनम गया हुआ था, जहां से लौटने के बाद चार दिन की छुट्टी पर था।
प्रधान आरक्षक भाई की शादी में शामिल होने भैरमगढ़ थाना के कड़ेनार गांव पहुंचा था। यहां नक्सलियों ने घर में चल रहे शादी समारोह नाच गाने के बीच पहुंचकर जवान की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।
जवान दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार गांव का रहने वाला था। विशाखापट्टनम से प्रशिक्षण लेकर वापस लौटने के बाद बिना किसी को सूचना दिए चार दिन की छुट्टी पर था और शादी समारोह में शामिल होने चला गया था।
एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने यह भी कहा कि जवान मुख्यालय में बिना सूचना के वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चला गया था, जिसके कारण नक्सलियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया। नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे।
घटना के बाद घर में जहां मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।





