बस्तर

महाशिवरात्रि कल, पर गंगामुंडा तालाब के बीचोंबीच बनी शिव प्रतिमा की सफाई नहीं, श्रद्धालु नाराज
17-Feb-2023 9:23 PM
महाशिवरात्रि कल, पर गंगामुंडा तालाब के बीचोंबीच बनी शिव प्रतिमा की सफाई नहीं, श्रद्धालु नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी।
शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व है, जिसे लेकर महाकाल के भक्तों के द्वारा मंदिर से लेकर उनकी प्रतिमाओं को सजाने के साथ ही संवारने का काम भी शुरू कर दिया गया है, शहर के तमाम छोटे से बड़े शिव मंदिरों को फूलों के साथ ही रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है।

एक ओर जहां दलपत सागर स्थित शिव मंदिर को सजाया गया है, वहीं गंगामुंडा तालाब के बीचोंबीच बनी शिव भगवान की प्रतिमा को नजर अंदाज किया गया है, जहां भगवान की मूर्ति बिना रंग रोगन के सूनी पड़ी हुई है, जिससे आमजनों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।

गंगामुडा तालाब में भगवान की प्रतिमा के पास चारों ओर गंदगी के साथ ही जलकुंभी से पटा हुआ है। ज्ञात हो कि जिस समय इस मूर्ति का निर्माण किया गया था, उस समय इस मूर्ति को प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनाई गई थी, बनने के कुछ समय के बाद ही अचानक आए आंधी-तूफान में भगवान की मूर्ति खंडित हो गई थी, जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया। इसके बाद प्रतिमा को सीमेंट से निर्माण कराया गया।

निर्माण के दौरान प्रतिमा का शुरू में काफी अच्छा रंग रोगन किया गया, साथ ही पूजा-अर्चना भी किया जा रहा था, लेकिन अचानक से इस प्रतिमा की ओर प्रशासन ने ध्यान देना बंद कर दिया गया। इस तालाब में साल में एक बार छठ पूजा के दौरान ही यहां की गंदगी को साफ किया जाता है, इसके बाद से इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।

इस संबंध में महापौर सफिरा साहू का कहना है कि शिवरात्रि के समय लगभग  सभी लोग दलपत सागर में पूजा के लिए  जाते हंै, गंगामुंडा में छठ की पूजा के समय सफाई होती है, इसलिए उसकी साफ सफाई व मूर्ति की रंगरोगन नहीं हो पाई। मुझे जहां जहां बोला गया था, वहां की साफ सफाई करवाई गई है।


अन्य पोस्ट