बस्तर

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी 16-17 को बस्तर में
15-Feb-2023 8:49 PM
महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी 16-17 को बस्तर में

जगदलपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान गुरुवार 16 फरवरी को जगदलपुर में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस अवसर पर आयोग के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। श्रीमती नायक शुक्रवार 17 फरवरी को कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में स्थित सभागार में आयोजित लैंगिक उत्पीडऩ के विरुद्ध कानून व मानव तस्करी पर नियंत्रण के लिए कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शामिल होंगी। वे शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगी।


अन्य पोस्ट