बस्तर
स्वास्थ्य मंत्री को कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, बताई तकलीफ
जगदलपुर, 15 फरवरी। दो दिवसीय दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री को मेकाज के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को रखा, साथ ही संविदा व दैनिक वेतन भोगी को नियमित करने की बात को भी रखी।
कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को बताया कि बस्तर संभाग के अन्तर्गत बस्तर जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में डी.एम.एफ.टी. मद से वित्त पोषित 179 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनकी भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी तथा आज पर्यन्त यहां कार्यरत् हैं। इन सभी कर्मचारियों को सेवा से हटाए किये जाने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। प्रत्येक 6 माह में एक्सटेन्शन लेकर पुन: कार्य में रखा जाता है, जिस कारण कर्मचारियों पर नौकरी से हटा दिया जाने का भय हर समय बना रहता है।
कर्मचारी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें स्वशासी मद से संविदा किया जाए या फिर राज्य शासन के किसी मद में समायोजित कर हमें संविदा कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जिससे हम कर्मचारीगण अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में हम कर्मचारियों ने आगामी दिनों में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल प्रारंभ होना नियत है। साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भी रिक्त पदो के विरुद्ध नियमित / संविदा के पद पर शेटअप सृजित किया जाना विचाराधीन है, एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितकर्मी के रूप में भर्ती की अनुमति दिया जाये। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नियमित अथवा संविदा हेतु आदेश किया जाए, कर्मचारियों की मांग को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री पत्र लेकर चले गए।


