बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री के जगदलपुर प्रवास के मद्देनजर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न स्थानों का जायजा लिया, वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ छात्रावासी छात्र सम्मेलन स्थल धरमपुरा का अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क तुरेनार का निरीक्षण कर कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लामनी पार्क में नव निर्मित पक्षी विहार का वन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण रखने के आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को इतनी सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को पहले भी विभिन्न सौगात प्रदान की है और इस दौरे में भी ग्रामीण औद्योगिक पार्क तुरेनार, पक्षी विहार, अमर वाटिका, आमागुड़ा चौक का सौंदर्यीकरण एवं कौशल उन्नयन केंद्र की सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को भूपेश सरकार साकार कर रही है। तुरेनार में बनने वाले छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े औद्योगिक पार्क हजारों ग्रामीण युवक युवतियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर के साथ कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी नंद कुमार चौबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आस्था राजपूत, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो,एनएसयूआई अध्यक्ष नीलम कश्यप उपस्थित रहे।


