बस्तर

अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
23-Jan-2023 9:17 PM
अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि थाना कोतवाली जगदलपुर में मारपीट एवं आम्र्स, आबकारी एक्ट के मामलों में विगत कई वर्षों से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, धारा 34 ए आबकारी एक्ट धारा 294, 323, 506, धारा 294, 323, 506 34 भादवि के मामलों में जारी स्थायी वारंटी जितेन्द्र निषाद, अमित सिंह एवं लखमू नाग, जयसंग नाग जो घटना दिन से लगातार फरार चल रहे थे,  जिसका पता तलाश के दौरान  मुखबिर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहां पर टीम द्वारा वारंटियों को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, इसके अतिरिक्त 2 स्थाई वारंटी जेल में निरूद्ध होने से जेल से जानकारी प्राप्त कर उनका भी वारंट का पेश कराया गया.

पकड़े गए वारंटीयों में जितेन्द्र निषाद निवासी धरमपुरा 01 जगदलपुर, अनुप उर्फ अन्नु पंसारे हिकमीपारा अनुपमा चौक,  लकमू राम  निवासी झारउमरगांव पटेल पारा, जयसग नाग बेड़ा उमरगांव थे।


अन्य पोस्ट