बस्तर

संभाग स्तरीय छात्र सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
16-Jan-2023 3:14 PM
संभाग स्तरीय छात्र सम्मेलन की तैयारी जोरों पर

सांसद बैज ने सभा स्थल का लिया जायजा

जगदलपुर, 16 जनवरी। बस्तर सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री प्रवास से पहले बस्तर जिले के सभी मंडल संयोजकों एवं हास्टल अधीक्षकों के साथ विस्तारित बैठक की। इस बैठक में आगामी 24-25 जनवरी को जगदलपुर में आयोजित होने वाली छात्रावासी छात्रों के छात्र सम्मेलन के तैयारियों को लेकर चर्चा की।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों 2 जनवरी को बस्तर सांसद दीपक बैज ने छात्रवासी छात्रों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर छात्र सम्मेलन हेतु समय मांगा था। जिसके बाद 24-25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के लिए समय दिया जिसकी तैयारी के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज ने जिला स्तरीय मंडल संयोजकों की बैठक रखी। इस कार्यक्रम में लगभग 10 से 15 हजार छात्रावासी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद श्री बैज ने बैठक के बाद धरमपुरा स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास में जाकर सभा स्थल का अवलोकन किया और अपने छात्र जीवन में बिताए धरमपुरा हास्टल की यादों को ताजा किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, युवा कांग्रेस शहर जिला महासचिव, अनुराग महतो, लोहंडीगुड़ा मंडल संयोजक पवन सेठी,जगदलपुर मंडल संयोजक दीपक मौर्य,बकावंड से बालमुकुंद गागड़ा,बस्तानार से चंदर बघेल, बस्तर से शिव ठाकुर एवं सोनसिंग नाग, दरभा से हरी राम वेदव्यास, तोकापाल से विदेशी नाग एवं छात्र संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट