बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हरियाणा के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20.5 किलो गाँजा कीमती 2 लाख रुपये जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा प्रांत से जगदलपुर की ओर यात्री बस में आ रहे है।
सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका एनएच-63 मेन रोड के पास यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया।
मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक महिला सहित दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर दो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम गुलाबचंद (40) पावड़ा जिला हिसार हरियाणा और विमला (46) हांसी जिला हिसार हरियाणा का होना बताये।
आरोपियों के पास रखे बैग को चेक करने पर दोनों के कब्जे से अलग-अलग बैग से कुल 20.5 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 2 लाख को बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर उक्त गांजा को हरियाणा ले जाना बताये। आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरनार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


