बस्तर

सडक़ किनारे दिखेंगे यातायात पुलिस जवानों के कट आउट
13-Jan-2023 2:40 PM
सडक़ किनारे दिखेंगे यातायात पुलिस जवानों के कट आउट

सडक़ हादसों में कमी लाने ब्लैक स्पोर्ट में लगाई गई डमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। 
बढ़ते सडक़ हादसों में लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक स्पॉट में यातायात जवानों के कट आऊट को लगा दिया गया है, जिससे रफ्तार से आ रही वाहन इन डमी को देखने के बाद रुक सके और सावधानी पूर्वक वाहन चला सके। इसके अलावा विभाग के द्वारा कोऑर्डिनेशन सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें 6 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

यातायात पुलिस प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि जैसे जैसे वाहनों की संख्या में इजाफा होते जा रहे हैं, वहीं युवा वर्ग के द्वारा स्पोर्ट वाहनों के साथ ही अन्य दुपहिया वाहन, ट्रक, बस, ऑटो, आदि की संख्या बढ़ते ही जा रही है, जिसके बाद युवा वर्ग के द्वारा अपने रफ्तार में किसी भी प्रकार से कमी न लाते हुए मनमाने ढंग से वाहनों को दिन रात दौड़ाया जा रहा है, जिसके चलते सडक़ हादसों में लगाम नहीं लग पा रहा है, जिसके कारण कई युवा समय से पहले ही काल के गाल में समा जा रहे हैं। 

ऐसे ही सडक़ हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक स्पॉट पर यातायात जवानों का कट आउट लगाकर लोगों को वाहन धीरे चलाने की बात कह रहे हैं। इन सबके अलावा कोऑर्डिनेशन सेंटर में 6 कालेजों के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।


अन्य पोस्ट