बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जनवरी। उत्तरप्रदेश में रहने वाला युवक ट्रेन के माध्यम से ओडिशा से गांजा लेकर जगदलपुर पहुंचा, इससे पहले की वह अपने गांव पहुंचता पुलिस ने उसे रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ओडिशा से छग होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर गांजा लेकर जाने के फिराक में था, लेकिन इस बात की जानकारी बोधघाट पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही एक टीम जगदलपुर रेल्वे स्टेशन की ओर भेजा गया. टीम के द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर मेन गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम नौशाद अंसारी (32 वर्ष) ग्राम सिंघौली अहीर, थाना सिंघौली अहीर, जिला बागपत (यूपी) बताया।
आरोपी के कब्जे के एक काले रंग के बड़े पिठ्ठू बैग में गांजा 10 किलोग्राम जिसकी कीमत 70 हजार रूपये बताई गई। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर नौसाद अंसारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व धारा 20 (ख) एक्ट के तहत थाना बोधघाट में मामला दर्ज कर आरोपी नौसाद अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


