बस्तर

सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बाइक रैली, स्वास्थ्य परीक्षण
12-Jan-2023 9:51 PM
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बाइक रैली, स्वास्थ्य परीक्षण

नेत्र परीक्षण के लिए  किया जा रहा जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जनवरी।
33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नेत्र परीक्षण से लेकर बाइक रैली व ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों ने इसका लाभ लिया।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि गुरुवार की सुबह बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के बारे में जागरूक करते हुए बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए वापस कोतवाली थाना पहुंचा, वही कोतवाली थाना के समक्ष ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाया गया था, जहां युवा वर्ग के लोगों को दुपहिया वाहन के साथ ही चारपहिया वाहन के लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक किया गया, वही बस, ट्रक, ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें सभी के आंखों की जांच शुरू किया गया।

 इन सबके अलावा आमागुड़ा चौक में पुलिस टीम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी अभियान चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट