बस्तर

यात्री बस से गांजा तस्करी, एमपी के 2 गिरफ्तार
11-Jan-2023 8:51 PM
यात्री बस से गांजा तस्करी, एमपी के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 11 जनवरी।
नगरनार पुलिस ने मध्यप्रदेश के 2 युवकों को गांजा संग गिरफ्तार किया। दोनों यात्री बस में अपने बैग के अंदर गांजा ले जाने के फिराक में थे, पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख के लगभग बताई गई।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना नगरनार सीमा से लगे हुये ओडिशा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित कर जांच में लगे हुए थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है, जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशाप्रांत से जगदलपुर की ओर गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री में आ रहे हैं।

सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों का दी गई, जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया। मुखबिर के बताये दो संदेहियों को पकड़ा गया।

नाम-पता पूछने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास भी किया गया। टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम बोला कुशवाहा (24) पैरीबहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल मप्र व छबि लाल कुशवाहा (38) कतरवार तहसील कुसमी थाना मझौली (मड़वास) जिला सीधी मप्र निवासी होना बताये। 
आरोपियों के पास रखे बैग को चेक करने पर दोनों के कब्जे से अलग-अलग बैग में 5-5 किलो कुल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 1 लाख रुपए को बरामद कर जब्त किया गया।  आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जांच में लिया गया है। 


अन्य पोस्ट