बस्तर

माडिय़ा चौक में बेचने आए थे नशीली दवा, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस
06-Jan-2023 9:26 PM
माडिय़ा चौक में बेचने आए थे नशीली दवा, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस

 अवैध नशीली टेबलेट जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जनवरी। नशीली दवाओं द्वारा शहर के कुछ युवकों द्वारा युवा वर्ग को नशे की आगोश में धकेल रहे है, जिसके चलते इन दवाओं को तस्कर दुगने दामों में बेच रहे है, युवा वर्ग भी इनके लत से बाहर निकल नहीं पा रहे है, जिसके चलते इसे ऊंचे दामों में भी खरीद रहे है, इसे ही 2 तस्करों को कोतवाली पुलिस ने माडिया चौक से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि बन्टू चौहान (24) निवासी आडावाल खासपारा जगदलपुर व नितेश उर्फ मोनू वासनिकर (30) निवासी शांतिनगर दुर्गा मंदिर के पास कुम्हारपारा माडिया चौक पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बेचने के लिए आए हुए थे, जिसकी सूचना पर टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के लिए भेजा गया, जहां टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

संदेहियों के झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई एल्प्राजोलम टेबलेट 185 मिली जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, साथ ही  दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जब्त किया गया, आरोपियों के कब्जे एल्प्राजोलम टेबलेट 185 पत्ता, कुल 2200, एक मोबाईल व नगद 907 रूपये को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। जब्त दवाईयां की कीमत 5217 रूपये आंकी गई है।


अन्य पोस्ट