बस्तर
तामड़ा घूमर और मेंदरी घूमर में बढ़ाई जा रही पर्यटकों के लिए सुविधाएं
04-Jan-2023 8:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 4 जनवरी। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर बस्तर में तामड़ा घूमर और मेंदरी घूमर जैसे आकर्षक जलप्रपात भी हैं, जहां पर्यटकों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि देखी जा रही है। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा अब इन स्थानों में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं, जिससे सौन्दर्य से भरपूर इन स्थानों का आनंद भी पर्यटक उठा सकें। इसी कड़ी में कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा तामड़ा घूमर में साईनेज और बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही मेंदरी घूमर में भी सेाईजेन, रेलिंग, पाथवे, बैठने का स्थान व शौचालय के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए 22 लाख 89 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


