बस्तर

आप के पदाधिकारियों ने लालचर्च पहुँच मसीही परिवारों को दी क्रिसमस की बधाई
26-Dec-2022 9:16 PM
आप के पदाधिकारियों ने लालचर्च पहुँच मसीही परिवारों को दी क्रिसमस की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 26 दिसंबर।
आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई के पदाधिकारियों ने बड़े दिन के उपलक्ष्य में जगदलपुर के लालचर्च में पहुँच कर मसीही परिवारों से मिलकर क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि देश के निर्माण के लिए सभी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है व इसलिए हमारे संविधान में सभी जाति और धर्मों को विशेष सम्मान के साथ अधिकार प्राप्त है। बस्तर में सामाजिक, सौहाद्र, शांति के लिए सभी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी जरूरी है। 

स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा में मसीह समुदाय की बस्तर में अग्रणी भूमिका रही है। संवैधानिक मौलिक अधिकारों के रक्षा के प्रति शासन व प्रशासन की उदासीनता ही नफरत व तनाव के माहौल के बढ़ावा के लिए जिम्मेदार रही है।

क्रिसमस के अवसर पर प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने वाले पर्व पर पुन: आम आदमी पार्टी ने शुभकामनाएं दी और समस्त बस्तर वासियों को एक सूत्र में भाई चारे के साथ, भेदभाव छोड़ कर एक साथ रहने हेतु प्रेरित किया है।

इस अवसर पर लाल चर्च में आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेत्री व राष्ट्रीय परिषद सदस्य तरुणा साबे बेदरकर के साथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह, बस्तर पूर्व प्रत्याशी जगमोहन बघेल, पूर्व युवा सँगठन मंत्री ईश्वर कश्यप, मोहसिन खान, शिवा स्वर्णकार, श्यामलाल सोनी, चन्द्रिका सिंह, संतोष विश्वकर्मा, बलराम, रेनुराम समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट