बस्तर

मेकाज के योद्धा हुए तैयार, कोरोना के नए वैरियंट से लडऩे के लिए
24-Dec-2022 9:18 PM
मेकाज के योद्धा हुए तैयार, कोरोना के नए वैरियंट से लडऩे के लिए

35 बिस्तर का वार्ड तैयार, समय आने पर 200 बिस्तर भी हो जाएगा तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 24 दिसंबर।
चीन में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे भारत में अलर्ट जारी करने के साथ ही फिर से बाहर से आने वालों की जांच शुरू कर दी गई है। 

इसी तारतम्य में मेकाज के योद्धाओं ने एक बार फिर से कमर कस ली है, जिससे कि अगर कोरोना के मरीज अस्पताल आते है तो उन्हें भटकने की जरूरत न पड़े, और इस बार और भी सुविधाओं के साथ ही उनका बेहतर उपचार हो सके। 

मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि भारत सरकार के गाइड लाइन के हिसाब से अलर्ट जारी कर दिया गया है, इस बार और भी बेहतर तरीके से 35 बिस्तरों का कोविड वार्ड बनाया गया है, इसके अलावा आक्सीजन, वेंटीलेटर, आक्सीजन सपोर्ट के साथ ही गहन चिकित्सा के साथ ही संपूर्ण चिकित्सा के अलावा दवाइयों का पूरा स्टाक रखा गया है, मेकाज में वैसे तो एक भी कोरोना का मरीज नही है, लेकिन अगर संख्या में बढ़ोत्तरी होती हैं तो 24 से 48 घंटे के अंदर ही 2 सौ बिस्तर को तैयार कर लिया जाएगा।

संक्रमण के लक्षण
BF 7 वैरियंट के लक्षण को लेकर प्रमुख कारणों को बताया गया है, जिससे कि इसकी पहचान किया जा सके, लक्षणों में बुखार, थकान, गले में खराश, लगातार खासी, नाक बहना, सीने में दर्द, कम सुनाई देना, पेट दर्द, उल्टी दस्त आदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट