बस्तर

घर में मिली कारोबारी की लाश, हत्या की आशंका, जांच शुरू
24-Dec-2022 9:12 PM
घर में मिली कारोबारी की लाश, हत्या की आशंका, जांच शुरू

छोटे भाई ने कराया था गुमशुदगी का मामला दर्ज  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 24 दिसंबर।
शहर के कुम्हारपारा जलाराम मंदिर के पास रहने वाले एक व्यापारी की घर के अंदर लाश मिली। जिसकी जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही फोरेंसिक की टीम मौके पर आ पहुंची, वही पुलिस ने जांच भी शुरू कर दिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जलाराम मंदिर के पास रहने वाले गेवर चंद्र खत्री (61 वर्ष) के छोटे भाई ने शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उनका बड़ा भाई लापता है. उसके रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की.

शनिवार को गुम हुए युवक के घर के दरवाजे को तोडक़र जब पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो गेवर चंद्र खत्री की लाश उसके बेडरूम में देखी गई। शव के पैर को बांधकर रखा हुआ था, इसके अलावा मुख्य गेट में ताला भी लटका हुआ था, जिससे कि किसी को भी शक न हो कि अंदर किसी का शव भी है। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि शव को देखने से तो मामला हत्या का लग रहा है, मृतक ब्याज का काम करते थे, वहीं परिवार के लोगों से और जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया गया है।


अन्य पोस्ट