बस्तर

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही सरकार-रेखचंद
23-Dec-2022 7:00 PM
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही सरकार-रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 दिसम्बर। ग्राम पंचायत धुरगुड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न सौगात दी। ग्राम पंचायत के 67 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा, 22 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, 10 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण एवं 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कोंटा एवं कालीपुर के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में विजेता कालीपुर को 51 हजार रुपए एवं उप विजेता कोंटा को 31 हजार रुपए की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा कि शहर सीमा से लगे हुए इस ग्राम पंचायत में विकास की असीम संभावनाएं हैं, आपके पंचायत की ऊर्जावान सरपंच दुर्गा उद्दे के द्वारा पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वन भूमि में काबिज लोगों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया जा रहा है। हमारी सरकार में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया है। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण बन गया है जिसकी परिणति है कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे देश में नंबर वन मुख्यमंत्री घोषित हुए हैं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच धुरगुडा श्रीमती दुर्गा उद्दे, वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री राम शंकर पिल्ले, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष सायमा अशरफ,वरिष्ठ नेता आभास मोहंती ,विद्याधर जीराम वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रदीप गुहा ,राजेश महंत,सोमारू नाग, कुंती देवांगन,जयदीप नाग, भूपेंद्र बघेल,पंकज देवांगन,तुलमती साहू,बंशीधर नेताम,मनीराम नाग, विरेन्द्र दिवान, लोकनाथ बघेल एवं प्रिया मेहरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खिलाड़ी उपस्थित उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट