बस्तर
केन्द्रीय मंत्री ने दिया मांग पूर्ण करने आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 दिसम्बर। राजनांदगांव लोकसभा के सांसद और भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय, कांकेर सांसद मोहन एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने जगदलपुर से दिल्ली विमान सेवा के विस्तारीकरण एवं बैलाडीला लौह अयस्क के संबंध में उनसे चर्चा की।
राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय और कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी जगदलपुर में विमान सेवा के विस्तार को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और उन्होंने इस विषय को लेकर दूसरी बार ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल भी उनके साथ उपस्थित थे।
उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा है कि बस्तर संभाग पर्यटन की दृष्टि से लगातार छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। यदि हवाई सेवा का यहां विस्तार होता है तो छत्तीसगढ़ राज्य सहित बस्तर संभाग में नए संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
सांसद संतोष पाण्डेय, मोहन मंडावी और विजय बघेल द्वारा केन्द्रीय उड्डयन मंत्री को सौंपे गए पत्र में विशाखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर-नई दिल्ली तक नवीन हवाई सुविधा शुरू करने तथा बिलासपुर से संचालित विमान सेवा को जगदलपुर तक विस्तार करने का आग्रह किया गया है। उनके इस आग्रह पर उन्होंने जल्द ही हर संभव प्रयास करते हुए बस्तर संभाग में हवाई सेवा का विस्तार करने का केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ के विकास हेतु हर प्रयास किये जा रहें हैं। सडक़ व राजमार्ग से लेकर हवाई सेवाओं के विस्तार हेतु भी लगातार कार्य हो रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ने बस्तर संभाग के विकास और जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए जगदलपुर को हवाई मार्ग से जोडऩे का काम किया है। हमें विश्वास है कि विशाखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर-नई दिल्ली तक नवीन हवाई सुविधा शुरू करने तथा बिलासपुर से संचालित विमान सेवा के विस्तारीकरण को भी संज्ञान में लेते हुए बस्तरवासियों को एक और नई विमान सेवा की सौगात जल्द ही मिलेगी। विदित हो कि जगदलपुर से शुरू विमान सेवा के विस्तारीकरण तथा बस्तर संभाग में निवासरत लोगों की आवश्यकता को देखते हुए सांसद संतोष पाण्डेय और मोहन मंडावी लगातार प्रयासरत हैं।


