बस्तर

ई- डिवाइस मशीन से अब कटेगा वाहन चालकों का चालान
22-Dec-2022 9:50 PM
ई- डिवाइस मशीन से अब कटेगा  वाहन चालकों का चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 22 दिसंबर।
यातायात पुलिस द्वारा लंबे समय से नियमों को तोडऩे वालों पर कार्रवाई करते नजर आ रहे थे, जिसमें वाहन चालकों द्वारा पैसा न होने का कईयों बार बहाना बनाते हुए मौके से माफी मांग कर चले जाते थे, तो कई बार बाइक चालकों द्वारा पर्स ना लाने का बहाना करते थे, लेकिन अब बाइक सवार कोई भी बहाना नहीं बना पाएंगे, जिसका कारण है कि पुलिस अब ई डिवाइस के माध्यम से लोगों का चालान जमा करेगी। 

इस मामले में यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आए आदेश पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लखन करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध हाईटेक तरीके से अब चालान काटे जाने की बात कही गई है, चालान की यह प्रक्रिया ई- चालान मशीन के द्वारा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भी चालान पटाने की सुविधा होगी। 

 21 दिसंबर से ई- चालान की कार्यवाही प्रारंम्भ की गई है, जिसके माध्यम से यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको की सुविधा के लिए एसबीआई से मिले हाईटेक ई- चालान मशीन से चालान काटने की कार्यवाही बस्तर पुलिस द्वारा शुरू की गई है। सभी थानों एवं यातायात विभाग में ई- चालान डिवाईस मशीन प्रदान किया गया है। इस डिवाईस मशीन के माध्यम से वर्चुअल कोर्ड भेजने की सुविधा भी दी गई है।


अन्य पोस्ट