बस्तर
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 दिसम्बर। जनपद पंचायत जगदलपुर के उपाध्यक्ष का चुनाव कल 22 दिसम्बर को होना है, जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है, नगरनार के मारकेल क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य श्रीमती सेवती भारद्वाज ने अपने पति पूर्व सरपंच लक्ष्मीनाथ भारद्वाज के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है, भाजपा जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारद्वाज दंपति ने भाजपा में प्रवेश किया, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी व पूर्व विधायक संतोष बाफना ने फूल माला व भगवा गमछा पहना कर उनका भाजपा में स्वागत किया।
भाजपा प्रवेश के बाद जनपद सदस्य श्रीमती सेवती भारद्वाज व पूर्व सरपंच श्याम नाथ भारद्वाज ने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद भी निरंतर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है, जनता से वादा खिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार के क्रिया कलाप से दुखी होकर कांग्रेस छोड़ रहे हैं और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के जनहित कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए है, मालूम हो कि लक्ष्मी नाथ भारद्वाज मारकेल से तीन बार सरपंच रह चुके हैं।
भाजपा प्रवेश कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय,वेदप्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव,धरमू मण्डावी, सुब्रतो विश्वास, अविनाश श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी,मनीष पारेख,महेश कश्यप,किशन सेठिया, मान सिंह, रैदू नाग, पिंटू आदि उपस्थित थे।


