बस्तर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 17 दिसंबर। मेकाज के इंटर्न डॉक्टरों ने मानवता के साथ ही ईमानदारी की मिशाल पेश की है, जहां अपने पैसे छोड़कर चले गए मरीज के परिजनों को वापस बुलवाकर रकम सही हाथों में दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान को बेहतर उपचार के लिए मेकाज के मेल मेडिकल वार्ड 2 में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार को जवान को उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया, जवान के साथ आए अन्य जवानों ने जाने से पहले डॉक्टर के पास दवाई से लेकर अन्य जानकारी को पूछने के दौरान अपने पास रखे लिफाफे को डॉक्टरों के पास ही छोड़कर ही चले गए।
काम के दौरान अचानक ही डॉक्टरों की नजर उस लिफाफे में पड़ी, जिसके बाद लिफाफा को खोलने पर उसके अंदर एक पर्ची व 5 हजार रुपए नगद था, डॉक्टरों ने इन पैसों के बारे में स्टाफ नर्स से लेकर अन्य कर्मचारियों से पूछताछ किया गया, जहां किसी ने भी उस रकम को अपना नही बताया, जिसके बाद डॉक्टरों को याद आया कि जवान के साथ ही आए अन्य साथियों ने रकम को छोड़ा होगा, जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीज के साथियों को फोन पर पैसे के बारे में जानकारी ली, जहां उन्होंने ही पैसों को छोडऩे की बात को कबूली, जिसके बाद अन्य साथी वापस आकर इंटर्न डॉक्टरों से मुलाकात करने के बाद अपने पैसे लेकर डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्स को धन्यवाद देते हुए चले गए।


