बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किलेपाल, 17 दिसंबर। बास्तानार ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल गोठान में गौरव दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर तिलक चंदन माला अर्पण कर श्रीफल फोडक़र छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार का 4 साल के कार्यकाल को दर्शाया गया। योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीण समूह के माताएं-बहनों को योजनाओं के बारे में रेडियो के माध्यम से सुनाए गया वहीं कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के उपसरपंच जगबंधु ठाकुर ने सरकार के योजना उपलब्धि के बारे बताया, जो कि 4 साल में सरकार 2 साल कोरोना काल के बावजूद भी सरकार ने भरपूर कार्य करने और ग्रामीणों का जोडऩे का पूरा पूरा प्रयास किया और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा पूरा प्रयास किया।
जनपद सीईओ रमाकांत छत्तीसगढ़ सरकार के 21 योजना के बारे में बताएं जो कि प्रदेश में क्रियान्वयन हो रहा है, और बहुत सफल क्रियान्वयन के लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। यह सभी 21 जो शासन की योजना है जो ग्रामीण स्तर पर बहुत ही सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकार के समूह से जोडक़र और अपना गुजर-बसर अपना जीवन यापन अच्छे से अच्छे करने का सलाह दी।
कार्यक्रम की समाप्ति का घोषणा बिहान योजना के ब्लॉक प्रबंधक मनोज खेस ने किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव ग्राम टाँगरु राम नाग ने किया।


