बस्तर

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
17-Dec-2022 1:23 PM
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

ओडिशा से लौटते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 दिसंबर।
बीती रात एनएमडीसी के गेट नंबर 1 व 2 के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप  चालक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते डायल 112 की टीम के साथ ही नगरनार पुलिस मौके पर आ पहुंची। शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया।

मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि तेतरकुटी निवासी जानेंद्र बघेल (23 वर्ष) अपने घर के बगल में रहने वाले राजा राम बघेल के साथ कोटपाड़ ओडिशा शादी समारोह में फोटोग्राफर के रूप में गुरुवार से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 के एफ 7081 से गए हुए थे।

कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान शुक्रवार की रात नगरनार थाना से कुछ दूरी पर एनएमडीसी के गेट नंबर 1 व 2 के सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप जिसमें सब्जी भरा हुआ था, चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दी।

इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर आ पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, वहीं शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट