बस्तर

निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एलुमिनी शुक्रवार से
15-Dec-2022 6:40 PM
निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एलुमिनी शुक्रवार से

दो दिनों तक 1984 से 2021 तक के भूतपूर्व विद्यार्थी होंगे एकजुट, रक्तदान के साथ ही निकलेगी रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 दिसंबर। नगर के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने निर्मल विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य और पूर्व छात्रों ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें निर्मल विद्यालय के प्राचार्य बिज्जू एलेक्स ने बताया कि शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान निर्मल विद्यालय ने अपने सफलतम 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसी सफलतम 50 वर्षों से निरंतर शिक्षादान का अलख जगाने के उपलक्ष्य में हम निर्मल विद्यालय परिवार मिलकर गोल्डन जुबली मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गोल्डन जुबली वर्ष में हमारा उत्साह तब दोगुना हो जाएगा, जब यहां वर्ष 1984 से लेकर 2021 तक के भूतपूर्व विद्यार्थी एक साथ यहां मौजूद रहेंगे। ये वो मौका है, जब करीब 37 सालों से यहां पढ़े विद्यार्थी एक साथ एक मंच पर दिखेंगे। भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए दो दिनों का विशेष गोल्डन जुबली एलुुमिनी मीट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें वे दो दिनों तक रहकर वापस अपने स्कूल के दिनों को जिएंगे ये वी खुशनुमा अवसर होगा, जब सभी मिलकर यहां निर्मल विद्यालय का गोल्डन जुबली एल्युमिनी का आयोजन करेंगे। इनमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भूतपूर्व छात्रों द्वारा दी जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य फादर एलेक्स ने आगे बताया कि 17 और 18 दिसंबर को दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें गोल्डन जुबली एल्युमिनी के पहले दिन 17 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसमें भूतपूर्व छात्रों द्वारा रक्तदान करते हुए जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्त का दान कर इसे ब्लड बैंक में जमा करवाएंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें ड्रामा, नृत्य, गायन सहित अन्य विधाओं के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें भूतपूर्व छात्रों द्वारा ही यहां ठीक वैसी ही प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जैसी वे अपने स्कूली जीवन के दौरान मंच पर देते थे।

दूसरे दिन 18 दिसंबर को स्कूल में काम करने वाले नॉन टीचिंग स्टाफ, जिनमें कर्मचारी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी शामिल होंगे, उनके लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न स्पर्धाएं और गतिविधियां होंगी। उन्हें भी एल्युमिनी मीट में शामिल करते हुए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके लिए छोटे गेम्स का आयोजन भूतपूर्व छात्र कर रहे हैं। आगे बताया कि ये वे स्टाफ हैं, जिन्होंने शुरू से लेकर अब तक बच्चों की देखभाल स्कूल में एक पालक की भांति की है। ऐसे में उन्हें भी उचित सम्मान मिलना चाहिए।

दूसरे दिन ही 18 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे से भूतपूर्व विद्यार्थियों की रैली भी शहर में निकलेगी, जो गोल्डन जुबली एल्युमिनी का संदेश शहर के लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही इसका दूसरा बड़ा संदेश ये भी है कि शहर की कई बड़ी हस्तियां, जिन्होंने निर्मल विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, वे इस रैली में शामिल होकर लोगों के बीच पहुंचेंगे और गोल्डन जुबली एलुमिनी में पूरे शहर को • शामिल करेंगे। रैली की शुरूआत निर्मल विद्यालय से होगी, जो झंकार टॉकिज से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से होती हुई एसबीआई चौक, पहुंचेगी, इसके बाद रैली मेन रोड से होते हुए गोल बाजार चौक से सिरहासार चौक पहुंचेगी और यहां से शहीद स्मारक के सामने से होती हुई रैली माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण होते हुए गुरुनानक चौक और पैलेस रोड से संजय बाजार चौक के रास्ते महारानी हॉस्पिटल रोड से चांदनी चौक और फिर इसी तरह शहीद पार्क तिराहे से वापस झंकार टॉकिज के रास्ते निर्मल विद्यालय पहुंचेगी, जहां रैली का समापन होगा। तदुपरांत शाम 7.30 बजे से निर्मल विद्यालय प्रांगण में ही आनंद मेले का आयोजन किया जाएगा।

 जिसमें वर्तमान विद्यार्थियों के साथ ही भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट