बस्तर

छात्राओं को पढ़ाई करने के दिए टिप्स
15-Dec-2022 3:17 PM
छात्राओं को पढ़ाई करने के दिए टिप्स

जगदलपुर, 15 दिसम्बर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर में बुधवार को मोटिवेशनल ट्रेनर सुमन कार्तिक के द्वारा यहां के छात्राओं को परीक्षा के पहले मोटिवेशनल ट्रेनिंग दिया गया।
सुमन कार्तिक ने छात्राओं को बताया कि कैसे पढ़ाई करना है, कैसे सोचना है और कैसे पढ़ा हुआ याद रहेगा, किन-किन चीजों से बचना है, अपने आप को कैसे रखना है जैसे विषयों पर उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी दिया। परीक्षा से पहले इस प्रकार के प्रशिक्षण पाकर छात्राएं काफी प्रसन्न हुए। वहीं प्रशिक्षक सुमन कार्तिक से छात्राओं ने दोबारा इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए अनुरोध भी किया। छात्राओं ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से आज  अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण और सोच के बारे जानकारी मिला, जिससे हमारा पढऩे का जो क्षमता है वह बढ़ जाएगा और ऐसी प्रशिक्षण हमें बार-बार मिलना चाहिए, ताकि बाकी और मजबूत हो सकें।


अन्य पोस्ट