बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बधाई प्रेषित की है। साथ ही साथ आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि क्या वाकई में मानवाधिकार की सिर्फ बात करने से अधिकार मिल जाता है या इसके लिए बनाए गए कानूनों को कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता होती है। सिर्फ लिखे हुए शपथ स्क्रिप्ट को पढऩे का दिखावा बन्द कर उसे अपने कत्र्तव्यों में शामिल करते हुए उसके प्रति निष्ठावान रहे।
महारानी अस्पताल में कार्यरत महिला संविदा कर्मचारी के साथ कार्य स्थल पर लगातार एक साल से अभद्रता, अश्लील बातचीत और धमकी जैसे कृत्य उसके ही बड़े अधिकारियों द्वारा किया है। प्रबंधन और कलेक्टर को लगातार लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं होती तब पीडि़ता द्वारा नामजद वाटसअप नोट छोडक़र आत्महत्या का प्रयास किया जाता है। उसके बाद भी आज मामले को गुजरे पंद्रह दिन से ज्यादा समय होने के बावजूद भी अबतक उन अधिकारियों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर हरेश मंडावी की उपस्थिति में भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली है।
कलेक्टर से अनुरोध करती है कि मानवाधिकार के संरक्षण के प्रति निष्ठावान रहते हुए चौबीस घण्टे के अंदर महारानी अस्पताल में कार्यरत महिला संविदा कर्मचारी के विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीडऩ, अभद्रता के मामले ने तुरंत के एफआईआर दर्ज करें और अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें।


