बस्तर
ब्रिजेश के दोहरे प्रदर्शन से दंतेवाड़ा लीजेंड ने सुकमा लीजेंड को दी शिकस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसम्बर । आम जनता विशेषकर युवाओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग और जागरूक करने के उद्देश्य से लालबाग मैदान में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें 35 वर्ष से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
टूर्नामेंट के आयोजक प्रेम झा ने बताया कि हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग सडक़ दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, जिसका मुख्य कारण है लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग और जागरूक न होना है, उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को खेल और मनोरंजन के साथ सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ।
प्रेम झा ने बताया कि इस आयोजन में केवल 35 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के खिलाडिय़ों को ही खेलने की अनुमति है उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये टूर्नामेंट लीग पर आधारित है, मैच का आयोजन प्रति शनिवार और रविवार को किया जा रहा है।
शनिवार का मैच दंतेवाड़ा लीजेंड और सुकमा लीजेंड के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर दंतेवाड़ा लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया और सलामी बल्लेबाज ब्रिजेश भदौरिया ने तूफानी 28 गेंदों पर 57 रन के बदौलत दंतेवाड़ा लीजेंड ने 16 ओवर में 150 रन बनाए, जवाब में ब्रिजेश भदौरिया की घातक गेंदबाजी के आगे सुकमा लीजेंड की पारी जल्द ही सिमट गई और दंतेवाड़ा लीजेंड ने मैच को 80 रनों से जीत लिया । ब्रिजेश भदौरिया को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया ।


