बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 दिसम्बर। गुरुवार को अति संवेदनशील नक्सल ग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत बुर्कापाल, थाना- चिंतागुफा सीआरपीएफ कैंप में अरुण कुमार कमांडेंट-131 बटा. के निर्देशन में हरीश चंद कैडा (सहा. कमा.) कम्पनी कमांडर बी/131 बटा. द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम में आस-पास स्थित नक्सल प्रभावित गाँवों के 200 से अधिक ग्रामीणों में आवश्यक वस्तुओं जैसे रेडियो, सोलर लैंप, साड़ी, अन्य आवश्यक वस्तुएं व खेलकूद के सामान का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक दवाईयां भी बांटी गई।
इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं की जानकारी दी गयी । सामान वितरण करने के बाद ग्रामीणों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया व उपस्थित बच्चों को फू्रटी बांटी गई। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व फ़ोर्स के इस कार्य की सराहना की।
बुर्कापाल गत वर्षों से नक्सल गतिविधियों से ग्रस्त रहा है अपितु सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान संचालित करने के कारण नक्सलियों का मूवमेंट कम हुआ है तथा इस इलाके में विकास भी है। सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है।


