बस्तर

एड्स जागरूकता पर चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेल्फेयर सोसायटी कई वर्षों से कर रही काम
02-Dec-2022 4:12 PM
एड्स जागरूकता पर चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेल्फेयर सोसायटी कई वर्षों से कर रही काम

जगदलपुर, 2 दिसंबर। चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेल्फेयर सोसायटी पिछले कई वर्षों से एड्स जागरूकता पर कार्य कर रही है, इस वर्ष के थीम समानता को ध्यान में रखते हुए सभी से संकल्प लिया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
 संस्था के सदस्यों का जमीनी स्तर पर कार्य करने के अनुभव के आधार पर कहना है यदि हम सब एचआईवी से ग्रसित लोगों के प्रति समानता का व्यवहार किया जाए तो स्तिथि और भी सुधर सकती है, तब इसे देखते हुए संस्था के द्वारा 7 ब्लॉक में अलग अलग तरह के कार्यक्रम किए गए।
सबसे पहले संस्था के सभी वॉलंटियर ने अलग अलग स्थानों में 30 हजार लोगों को लाल रिबन के माध्यम से जागरूक किया। विश्व एड्स दिवस पर अमेरिका के वाइट हाउस द्वारा एड्स रिबन की शुरुआत की गई और ये प्रतिवर्ष प्रतीक बन गया, अब एड्स के प्रति जागरुकता के लिए लाल रिबन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतीक बन गया है जो एचआईवी से पीडि़त लोगों के समर्थन में पहना जाता है।
 संस्था के द्वारा लोगों को और जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक सूर्या कॉलेज के इंटर्नशिप स्टूडेंड के द्वारा किया गया, जिस में छात्रों ने लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक करते हुए एचआईवी की जांच करवाने को कहा। साथ ही अलग अलग तरह से रंगोली के माध्यम से भी संदेश दिया गया और जिला अस्पताल के साथ रैली में शामिल होकर संदेश दिया गया।

 


अन्य पोस्ट