बस्तर

10 दिनों में यातायात पुलिस ने 100 से अधिक साइलेंसर को किया जब्त
25-Nov-2022 9:53 PM
10 दिनों में यातायात पुलिस ने 100 से अधिक साइलेंसर को किया जब्त

सडक़ों पर तेज आवाज के साइलेंसर लगा लोगों को करते थे परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  25 नवंबर।
शहर की सडक़ों पर गोली साउंड वाली साइलेंसर लगाकर लोगों को परेशान करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है, जिसके चलते 10 दिनों में ही शहर के अलग अलग चौक चौराहों पर तैनात जवानों के द्वारा इन बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए साइलेंसर को जब्त कर लिया गया है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि बीते कई दिनों से आमजनों के द्वारा जानकारी दिया जा रहा था कि युवा वर्ग के द्वारा अपनी बुलेट वाहनों के अलावा अन्य वाहनों में कंपनी की ओर से लगाए गए साइलेंसर को हटाते हुए अधिक साउंड वाले साइलेंसर को लगाकर देर शाम को भीड़भाड़ वाले इलाके में इस साउंड को बजाकर लोगों को डराने के साथ ही परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते यातायात के जवानों ने मुहिम चलाते हुए अलग अलग चौक चौराहों पर जवानों को तैनात करते हुए इस कार्यवाही को किया गया, जिसमे 100 से अधिक साइलेंसर को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट