बस्तर

पिकअप ने ठोका बाइक को, युवक गंभीर
25-Nov-2022 9:52 PM
पिकअप ने ठोका बाइक को, युवक गंभीर

जगदलपुर,  25 नवंबर। गीदम रोड स्थित सूर्या कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार के सिर व पैर में गंभीर चोट आई। उसे मेकाज में भर्ती किया गया।

पुलिस ने बताया कि 5वीं बटालियन कंगोली में पदस्थ हवलदार बलराम सकारी का छोटा बेटा विशाल शुक्रवार की सुबह किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज की ओर आया हुआ था, वहां से वापस लौटने के दौरान सूर्या कॉलेज के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने गलत दिशा में आकर युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक के सिर व पैर में गंभीर चोट आई। 

घटना के तत्काल बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, घायल को तत्काल  मेकाज लाया गया, वहीं घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट