बस्तर

सोशल मीडिया पर दोस्ती, नाबालिग से रेप, राजस्थान से गिरफ्तार
24-Nov-2022 9:46 PM
सोशल मीडिया पर दोस्ती, नाबालिग से रेप,  राजस्थान से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 24 नवंबर।
सोशल मीडिया में पहचान होने के बाद राजस्थान के एक युवक ने शहर की नाबालिग को अपने प्रेम के जाल में फंसाते हुए उसे शादी का झांसा देकर रेप किया और मौका देखते हुए फरार हो गया। पुलिस ने नाबालिग को आंध्रप्रदेश से बरामद करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। 

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि  24 अगस्त को प्रार्थिया के परिजनों ने अपने नाबालिग के गुम होने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया, जहां कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए नाबालिक की पता तलाश की जा रही थी, पुलिस ने एक टीम गठित कर गुम बालिका के बारे में जानकारी मिलने पर आंध्रप्रदेश भेजा गया, जहां से नाबालिग को आंध्रप्रदेश से बरामद किया गया। 

नाबालिग ने बताया कि शाहरुख से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया में हुई, जिसके बाद नाबालिगअपने घर से पहले राजस्थान गई, उसके बाद आरोपी उसे अपने साथ आंध्रप्रदेश लाया, जहां उसके साथ रेप करने के बाद फरार हो गया।

मामले में आरोपी शाहरूख खान के खिलाफ धारा 363,366,376 भादवि 06 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी के खोजबीन में जुट गए, फरार आरोपी शाहरूख खान 19 वर्ष निवासी नागौर राजस्थान को पुलिस टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर टीम द्वारा आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।


अन्य पोस्ट