बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किलेपाल, 16 नवंबर। बास्तानार ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल में आईपीएल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएलए एलेवन विजेता बना।
बास्तानार ब्लॉक में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के मार्गदर्शन में किलेपाल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज 2021 में किया गया था, जिसमें बास्तानार ब्लाक के सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों का आईपीएल की तर्ज पर नीलामी कर खरीदा गया था और मैच खिलाया गया था।
इस बार चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से सभी टीमों में 4 प्लेयर की खरीदी हुई थी, पूरे आईपीएल के नियम शर्त के अनुसार खेल किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 70000 द्वितीय पुरस्कार 50000 और तृतीय पुरस्कार 15000 रखा गया था।
प्रथम स्थान एमएलए एलेवन, द्वितीय स्थान प्रथम टाइगर और तृतीय स्थान आरबीएस ध्रुव ने प्राप्त किए। मैन ऑफ द सीरीज मायाराम रहे।
समापन समारोह में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य सरपंच झुमको कर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया ।


