बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवंबर। निगम क्षेत्र की सडक़ें खस्ताहाल होने की शिकायत एवं जल्द मरम्मत करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ता कल नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचे और निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा खस्ताहाल सडक़ों की हालत और भी बदतर हो गई है। शहरवासियों को इस निगम की सडक़ो से आवागमन करना काफी मुश्किलों भरा हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों को तो पैदल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीच शहर की सडक़ों की दुर्दशा से जिले के दूरदराज की सडक़ों की हालत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है, नगर निगम ने डामरीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए। जिस ठेका कंपनी को डामरीकरण की जिम्मेदारी दी गई थी उसने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी खुलेआम अवहेलना की और सडक़ों की हालत खराब कर दी, जिन सडक़ों को गर्मी में मरम्मत किया जाना था, डामरीकरण किया जाना था उसे छोडक़र उन सडक़ों की मरम्मत कराई गई जो पहले से ही बेहतर थी। चुनिंदा सडक़ों को ठेकेदार ने अपने मनमाफिक डामरीकरण कर दिया और उन सडक़ों पर ध्यान ही नहीं दिया जिनकी हालत गर्मी के दिनों में ही खराब हो चुकी थी। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को कहा हैं सर्वाधिक खस्ता हालत नगर के सभी सडक़ो का हाल हैं इतने गड्ढे हैं कि सडक़ का कहीं पता तक नहीं है। बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता हैं जिससे आवागमन दुष्कर हो जाता हैं। अमृत योजना के कारण सडक़ को खराब करके छोड़ देते हैं इस क्षेत्र में कई स्कूल है जहां बच्चे पैदल आवागमन करते हैं। इन खस्ताहाल सडक़ से आवागमन करना काफी कष्टप्रद हो गया है। शहर के बीच की सडक़ों की हालत में लोगों को अब नगर निगम को कोसने रहे हैं। नागरिक नगर निगम की इस व्यवस्था से बेहद नाखुश है। आने वाले चुनाव में सत्ताधारी दल को इन खस्ताहाल सडक़ों से नुकसान भी उठाना पड़ेगा ,आम आदमी पार्टी जनता के साथ हैं सडक़ो एवम नाली की सुधार के लिए आंदोलन करेगी , कि जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी इस दिशा में कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे।
गौरतलब है कि गर्मी में शहर की सडक़ों के डामरीकरण के लिए लगभग करा़ेड का टेंडर हुआ था। शहर के ठेकेदारों को इसकी जिम्मेदारी मिली थी। एक ठेकेदार ने तो कमोवेश डामरीकरण का काम ठीक-ठाक किया था किंतु एक ठेकेदार ने बेहद लापरवाहीपूर्वक कार्य किया और अपने मनमाफिक उन्हीं सडक़ों की मरम्मत, डामरीकरण कराए जो पहले से ही बेहतर थे। जिन सडक़ों को जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से डामरीकरण के लिए प्रस्ताव दिया था उन सडक़ों को छोड़ दिया गया और नगर निगम के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में मौन साधे रहे, जिसका दुष्परिणाम अब शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
आगे आप नेता ने बताया शहीद पार्क के सामने के नाली भी बरसात में चोक हो जाता हैं और नाली का पानी सडक़ में जाता हैं इस पर भी निगम आयुक्त के संज्ञान में लाया गया हैं निगम क्षेत्र के सभी सडक़ो एवम नालियों को दुरुस्त करने की मांग निगम आयुक्त से किया गया हैं इस पर आयुक्त ने जल्द ही कार्य करने की बात की हैं जल्द ही निगम आयुक्त ठोस नही उठाएगी तो आम आदमी पार्टी सडक़ एवम नाली मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन करेगी निगम कार्यालय में आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान,लोकेश भारद्वाज ,मोहसिन खान ,नवनीत सराठे ,चांद राव ,कुंदन यादव, एवम अन्य कार्यकर्ता पहुंचकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।


