बस्तर

जगदलपुर, 17 नवंबर। बकावंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चापापदर निवासी युवक शौच के लिए तालाब गया था, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम व पुलिस टीम ने उसके शव को खोज निकाला।
मामले की जानकारी देते हुए बकावंड चौकी प्रभारी एम्ब्रोज कुजूर ने बताया कि चापापदर निवासी गणेश कश्यप 42 वर्ष आज सुबह अपनी मोटरसाइकिल लेकर चापापदर के शासकीय तालाब में शौच करने के लिए गया हुआ था। शौच के बाद जब तालाब में उतर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से पानी के अंदर चला गया।
गाँव के पूर्व सरपंच अर्जुन ने वहां पर खड़ी वाहन व कपड़े को देखकर अनहोनी की घटना को देखते हुए पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी लगते ही बकावंड चौकी के साथ ही करपावंड पुलिस मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से शव की खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिलने पर नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को फोन पर सूचना दिया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद आधा घंटे की मशक्कत के बाद शव को खोज कर पीएम करवाया गया, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना था कि मृतक खेती किसानी का काम करता था।